रचनात्मक लेखन को हम इस रुप में समझ सकते हैं कि जब हम इतिहास का विभाजन करते हैं तो लिखित साक्ष्यों की प्राप्ति के आधार पर करते हैं जैसे जिस काल में लिखित साक्ष्य नहीं मिले उसको प्रागैतिहासिक कहते हैं। जिस काल में लिखित साक्ष्य मिले लेकिन पढ़े नहीं गए उसे आद्य इतिहास कहा गया और जिस काल में लिखित साक्ष्य मिले और उसे पढ़ लिया गया उसे इतिहास कहा गया।
लिखित साक्ष्य सदैव प्रमाणिकता का प्रतीक रहा है। प्राचीन काल में हमारे देश में सुश्रुत परंपरा (किसी एक व्यक्ति से बात को सुनकर दूसरे व्यक्ति को बताना) रही है जो बात गुरु महर्षि अपने शिष्यों से बताते थे। फिर वही बात शिष्य जब गुरु बनते हैं तो वह अपने शिष्यों से बताते हैं लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है की जो बात गुरु ने अपने शिष्य को बताइए पूर्ण रूप से वही बात शिष्य भी अपने शिष्य को बताएं।
तो हम कह सकते हैं कि सुश्रुत परंपरा में जब किसी व्यक्ति ने कोई बात कही हो तो यह बिल्कुल संभव नहीं है कि वह बात दूसरे व्यक्ति तक उसी रूप में जाए। कई व्यक्तियों के माध्यम से वह बात पहुंचते पहुंचते कुछ और रूप में पहुंच सकता है लेकिन जब इस बात को गुरु या महर्षि अपने शिष्य को लिखित रूप में या कहें किसी पुस्तक के रूप में उसे पढ़ने के लिए प्रदान करता है तो उसे वह पूर्ण प्रामाणिक रूप में प्राप्त होगा जब इसी किताब को शिष्य अपने शिष्य को हस्तानांतरित करता है तो उसे भी प्रमाणिक और लिखित ज्ञान प्राप्त होता है। इसलिए हम कह सकते हैं कि लिखित रूप का बहुत महत्व है।
रचनात्मक लेखन में लिखित रूप के महत्व
लेकिन हमें इस लेख में रचनात्मक लेखन में लिखित रूप के महत्व को पढ़ाना है। तो हम कुछ व्याख्या और उदाहरण के माध्यम से रचनात्मक लेखन में लिखित रूप के महत्व को समझने का प्रयास करेंगे।
जब से पूरे विश्व में प्रिंटिंग प्रेस आया है तब से करोड़ों-अरबों किताबें लिखी जा चुकी हैं। लेकिन इन करोड़ों अरबों किताबों में से अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आपको सारी किताबें पसंद है? तो आपका उत्तर संभवत नहीं होगा क्योंकि कुछ ही किताबें होती हैं जो आपके जीवन पर अपना गहरा छाप छोड़ती हैं लेकिन अगर मैं आपसे पूछूं की इन करोड़ और अरबों किताबों में से आपको कुछ ही किताबें क्यों पसंद आए? तो आप उसके कई कारण बता सकते हैं।
उसको पढ़ने के बाद आप कहेंगे की अपने आप में एक नई रचनात्मकता का प्रयोग करके लिखी हुई किताब हो सकता है। उस लेखक ने उस किताब में किसी नई समस्या का जिक्र किया हो जो अब तक नहीं हुआ हो सकता है। लेखक ने बहुत ही कम शब्दों में ही अपनी बात को स्पष्ट कर दिया हो। जिसे हम कहते हैं गागर में सागर भरना। लेखक ने व्यंग्य के माध्यम से किसी ज्वलंत विषय को समाज के सामने प्रस्तुत किया हो। ऐसे अनगिनत कारण हो सकते हैं उसे किताब के प्रसिद्ध होने के।
हो सकता है इन किताबों में किसी व्यक्ति को नाटक पसंद हो। किसी को उपन्यास पसंद हो। किसी को कहानी पसंद हो। किसी को एकांकी पसंद हो। किसी को निबंध पसंद हो यह बस बताने का इतना मकसद है की सब की पसंद भिन्न-भिन्न हो सकती।
सभी लेखक चाहते हैं कि हमारी रचना को समाज विश्व में स्वीकार्यता मिले। इसको बहुत लोग पढ़े। लेकिन क्या पाठक सभी रचनाओं को पढ़ता है? कुछ ही रचनाओं को प्रसिद्धि मिलती है। जब वह रचना अन्य रचनाओं से कुछ हटकर लिखी गई हो। अर्थात कहे तो उसमें रचनात्मक लेखन का बहुत ही सजक बहुत ही उत्कृष्ट और बहुत ही प्रासंगिक संदर्भों को लेकर लिखा गया हो। पाठक उस रचना से खुद को जोड़ पाए। कि यह रचना मेरे ही बारे में लिखा गया है।
लेखक का यह रचनात्मक लिखित रूप ही उसे विश्व पटेल पर ख्याति और स्वीकार्यता प्रदान करती है। जिससे एक पाठक दुसरे पाठक को यह रचना पढने का सुझाव देता है। जिससे आज के वैश्वीकरण के दौर में पाठक की जीविका भी चलती है। उसको प्रसिद्ध भी मिलती है। अर्थात कहे तो एक पंथ से उसके दो कार्य हो जाते हैं। उसका एक पंथ क्या है? लेखक का रचनात्मक लिखित रूप।
अब हम रचनात्मक लेखन के विभिन्न रूपों की चर्चा निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से करने का प्रयास करेंगे।
किसी भी विचार दर्शन को कहने अथवा लिखने का सबसे सशक्त माध्यम गद्य है। इसके माध्यम से ही हम अपने दिनचर्या के अधिकांश कार्यों को करते हैं। गद्य लेखन के दो रुप हैं पहला है कथात्मक रूप दूसरा है कथेतर रुप।
कहानी किसी भी घटना को अगर किसी व्यक्ति को बताना है तो उसको कथा के माध्यम से बहुत ही रुचिकर बनाकर बता सकते हैं। कथात्मक विधा के कई रूप हैं जिनमें प्रमुख है उपन्यास कहानी और नाटक आदि नीचे हम उपन्यास कहानी और नाटक तीनों का एक-एक कर हम चर्चा करेंगे।
कहानी के स्वरूप को लेकर हमारा एक लेख इस वेबसाइट पर प्रकाशित है तो आप कहानी के पूरे स्वरूप को इस लिंक को क्लिक करके पढ़ सकते हैं
इस प्रकार उपन्यास के स्वरूप को लेकर हमारा एक लेख इस वेबसाइट पर प्रकाशित है तो आप उपन्यास के पूरे स्वरूप को इस लिंक को क्लिक करके पढ़ सकते हैं
नाटक की परंपरा बहुत ही प्राचीन काल से चलती आ रही है। नाटक अपने उत्पत्ति से ही शब्द की कला के साथ-साथ अभिनय की कला भी है। अक्सर आप लोग सुनते होंगे आप को कोई व्यक्ति बोलता है कि आप बहुत ही नाटकी अंदाज में बात कर रहे हैं। अभिनय कला के संदर्भ में बोलता है कि आजकल तुम बहुत नाटक कर रहे हो। तो नाटक हम बोली के माध्यम से भी प्रस्तुत कर सकते हैं। और उसका अभिनय भी करके प्रस्तुत कर सकते हैं।
निष्कर्षतः हम कह सकते हैं कि हमारे रचनात्मक लेखन में जितनी अधिक रचनात्मक होगी हमारा लेखन उतना ही सशक्त और प्रभावी होगा। चाहे वह कोई विधा हो हम अपनी रचनात्मकता के माध्यम से ही व्यक्ति के मन मस्तिष्क और समाज पर छाप छोड़ सकते हैं।
रचनात्मक लेखन में निबंध का महत्व को लिंक क्लिक करके पढ़ें…https://gamakauaa.com/%e0%a4%b0%e0%a4%9a%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%95-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a7-%e0%a4%95/
facebook- https://www.facebook.com/home.php